अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और विशेष बैच में शामिल होंवे
आशुलिपिकों की सरकारी नौकरी में लगने की संभावना अन्यों की अपेक्षा ज्यादा होती है। आशुलिपि में असीम संभावनाएं हैं।
जब कोई विद्यार्थी आशुलिपि सीखने के लिए प्रवेश लेता है तब उसका प्रथम वर्ष बाद के वर्षों से अधिक महत्व का होता है क्योंकि इस अवधि में यदि वह एक दिन भी अवकाश लेता है तो वह उस क्लास में पढ़ाए गए अध्याय की पूर्ति कर पाने में असमर्थ होता है जिसका नतीजा उसकी स्टेनोग्राफी पर साफ दिखाई देता है। यदि किसी भी तरह वह उस अध्याय में बताए गए आउटलाइन का अभ्यास भी कर ले तो डिक्टेशन में उसे लिख नहीं पाता।
ऐसे में यह प्रश्न उठता है कि यदि आशुलिपि का क्षेत्र चुन ही लिया गया है तो उसमें समय पर आने वाली परेशानियों से पार पाकर सफलता कैसे अर्जित की जाए। इन समस्याओं को हल करने के प्रयास की कड़ी में STENO 160 एप्प तैयार किया गया है।
आशुलिपि में असीम संभावनाएं हैं। ज्यों-ज्यों आपकी गति बढ़ती है संभावनाएं भी बढ़ती जाती हैं। गति से ही वेतनक्रम भी बढ़ता जाता है। 80 शब्द प्रति मिनट की गति में स्टेनो क्लर्क, 100 शब्द प्रति मिनट की गति में शीघ्रलेखक, 120 शब्द प्रति मिनट में वरिष्ठ आशुलेखक, 140 शब्द प्रति मिनट में विधानसभा रिपोर्टर, 160 शब्द प्रति मिनट की गति में वरिष्ठ रिपोर्टर तथा लोकसभा रिपोर्टर के रूप में नियुक्ति मिलती है। आशुलिपि कला रोजगार प्रदान करने वाला है। इसे सीखने वाला विद्यार्थी चाहे वह आशुलिपि उत्तीर्ण हो या न हो बेरोजगार नहीं रह सकता। उत्तीर्ण न होने पर भी वह संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, रेल्वे एवं केन्द्रीय सरकार के विभागों द्वारा आयोजित आशुलिपि भर्ती परीक्षा में सफल होकर स्थायी शासकीय नौकरी प्राप्त कर लेता है। जब कोई विद्यार्थी आशुलिपि सीखने के लिए प्रवेश लेता है तब उसका प्रथम वर्ष बाद के वर्षों से अधिक महत्व का होता है क्योंकि इस अवधि में यदि वह एक दिन भी अवकाश लेता है तो वह उस क्लास में पढ़ाए गए अध्याय की पूर्ति कर पाने में असमर्थ होता है जिसका नतीजा उसकी स्टेनोग्राफी पर साफ दिखाई देता है। यदि किसी भी तरह वह उस अध्याय में बताए गए आउटलाइन का अभ्यास भी कर ले तो डिक्टेशन में उसे लिख नहीं पाता। इसी प्रकार आशुलिपि सीखने के उपरांत जब वह डिक्टेशन अभ्यास करने के स्तर पर आता है तब कई विद्यार्थी जो कि प्रथम वर्ष के बहुत ही अच्छे विद्यार्थी रहते हैं, वे इससे जुड़े अन्य कोर्स को करने या पैसे की कमी या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं या नौकरी लगने तक की अवधि के लिए नियमित डिक्टेशन क्लास आ पाने में असमर्थ होते हैं वैसे विद्यार्थियों का आशुलिपि सीखने और उनकी कड़ी मेहनत का फल नगण्य-सा होता जाता है। वे न तो अपनी गति बरकरार रख पाते हैं और न ही समय पर होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं के डिक्टेशन का अभ्यास कर पाते हैं। फलतः वे इन प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार असफल होते रहते हैं। आशुलिपि कड़ी मेहनत करवाता है। आशुलिपि का विद्यार्थी जितनी मेहनत इसमें करता है यदि वह अन्य दूसरे क्षेत्रों में इतनी ही मेहनत करें तो वह वहाँ भी सफल हो सकता है, ऐसे में यह प्रश्न उठता है कि यदि आशुलिपि का क्षेत्र चुन ही लिया गया है तो उसमें समय पर आने वाली परेशानियों से पार पाकर सफलता कैसे अर्जित की जाए। इन समस्याओं को हल करने के प्रयास की कड़ी में STENO 160 एप्प तैयार किया गया है। STENO 160 एप्प से आप जहां अपने समय और पैसे की बचत करेंगे वहीं उस समय और पैसे का उपयोग अन्य सहायक एवं आवश्यक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कर सकेंगे। इसमें अपने अनुसार समय और स्थान निर्धारित कर किसी भी समय, कहीं पर भी डिक्टेशन लेना आरंभ कर सकते हैं। इस एप्प में टायपिंग मशीन और कम्प्यूटर की अनिवार्यता भी खत्म कर दी गई है। आप आवश्यकतानुसार डिक्टेशन नोट कर तत्काल अपने मोबाइल पर की-बोर्ड और माउस कनेक्ट कर उसका अनुवाद भी कर सकेंगे, किए हुए अनुवाद को पीडीएफ के रूप में भविष्य के लिए सुरक्षित भी रख सकेंगे। STENO 160 गति बढ़ाने, विशेष प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाने के अनुसार ही विशेषज्ञों द्वारा डिक्टेशन तैयार किया गया है। सभी छोटी-से-छोटी बातों का विशेष ध्यान रखा गया है, जिससे विद्यार्थी इससे नियमित तौर पर डिक्टेशन ले सकें और उसे रोजाना अनुवाद करं तो उसकी तैयारी में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आ सकती।
स्टेनोग्राफी सीखने वाला प्रत्येक विद्यार्थी
जो स्टेनोग्राफी सीख चुका है और गति बढ़ाना चाहता है
जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा हो
जो शासकीय नौकरियों की तैयारी कर रहा हो
जो नौकरी में हो लेकिन नियमित अभ्यास करना चाहता हो
जो अपनी अभ्यास क्षमता बढ़ाकर उच्च पद पर जाना चाहता हो